चंदौली : स्टेशन पर रेल यात्रियों को चूना लगाने वाला चढ़ा आरपीएफ के हत्थे

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली : आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम ने डीडीयू जंक्शन से रेलवे स्टाफ बन कर रेल यात्रियों को चूना लगाने वाले ठग को रविवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त जोधपुर एक्सप्रेस, मुंबई मेल, अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में पैंट्रीकार स्टाफ, स्टॉल कर्मी,कोच अटेंडेंट बनकर यात्रियों से ठगी करता था। जिसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से कई बार रेल यात्रियों ने की। 

बता दें कि रेल यात्रियों को सफर के दौरान डीडीयू जंक्शन, वाराणसी जंक्शन,बनारस स्टेशन पर चूना लगाने वाले गिरोह के सदस्य का आरपीएफ व रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम ने भंडाफोड़ किया है। 

पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार चतुर्वेदी निवासी शिवपुर वाराणसी बताया। साथ ही बताया कि वह 35 से 40 यात्रियों के साथ ठगी कर चुका है। वह अकेली महिला,अकेले बुजुर्ग यात्रियों को अपना शिकार बनाता था और दूर जाने वाली की ट्रेनों को अपना निशाना बनाता था। 

चिप्स, कोल्ड ड्रिंक व फूटकर पैसे के नाम पर यात्रियों से 500 व 2000 लेकर भाग जाता था। इस दौरान आरपीएफ ने बताया कि कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से भी की है। पकड़े गए आरोपी की तलाश काफी दिनों से चल रही थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story