चंदौली : आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन से दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 हजार से अधिक की शराब बरामद

चंदौली : आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन से दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 40 हजार से अधिक की शराब बरामद
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म संख्या दो से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 40 हजार से अधिक की शराब बरामद हुई है। दोनों आरोपितों के खिलाफ आरपीएफ ने कागजी कार्रवाई करने के बाद आबकारी विभाग चन्दौली को सौंप दिया।

बता दे कि ट्रेनों से मादक पदार्थ की तस्करी का पुराना नाता रहा है. गांजा, अफीम, सोना-चांदी, शराब समेत अन्य कई तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के कारण शराब की मांग बढ़ी तो शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ गई।

हालांकि तश्करो की सक्रियता की भनक लगते ही आरपीएफ डीडीयू ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा ली, जिसके बाद डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो स्थित द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चार बैगों में कुल 40 हजार से अधिक कीमत की शराब बरामद हुई है. शराब तश्करो से पूछताछ के बाद आरपीरफ ने अग्रिम कार्यवाई के लिए आबकारी विभाग चन्दौली के सौंप दिया।

इस दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया की कि ट्रेनों से शराब तश्करी के मामले को जानकारी होते ही हमने सीआइबी टीम के साथ मिलकर स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो के प्रतीक्षालय से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अमित कुमार व धर्मेंद्र कुमार निवासी पटना के रूप में हुई है। जिनके पास से 40 हजार 640 रुपए की शराब बरामद हुई है। शराब यूपी ब्रांड की है, पूछताछ कर कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को आबकारी विभाग चन्दौली को सुपुर्द कर दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story