चंदौली : आरपीएफ व जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, किया मॉकड्रिल।

चंदौली : आरपीएफ व जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, किया मॉकड्रिल।
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। लखनऊ एटीएस द्वारा गिरफ्तार आतंकियों और पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ ने बुधवार को डॉग स्कवॉड की टीम के साथ डीडीयू स्टेशन पर मॉकड्रिल किया। इस दौरान स्टेशन के पीएचबी में एक बैग मिला जिसकी जाँच में किसी भी प्रकार की सन्दिग्ध वस्तु नहीं प्राप्त हुई। 

बता दें कि बुधवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम के साथ स्टेशन के प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन परिसर में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान यात्री प्रतिक्षाल में एक लावारिस बैग प्राप्त हुआ, जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने उसकी जाँच की तो बैग में किसी प्रकार का संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। 

डीडीयू जंक्शन हावड़ा- दिल्ली रेल रूट के महत्वपूर्ण स्टेशनों में सुमार है, जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेनों से हजारों की संख्या रेल यात्री सफर करते हैं। इस सम्बंध में जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आए दिन स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। उसी क्रम में पीएम के वाराणसी कार्यक्रम और लखनऊ एटीएस द्वारा गिरफ्तारआतंकियों को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की गई। इस दौरान एक लावारिस बैग मिला हालांकि बैग में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं प्राप्त हुआ।

इस अभियान में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार,बाल गंगाधर, रामविलास राम, मंजीत सिंह,सुधाकर यादव आरपीएफ व आरपीएसएफ की टीम उपस्थित रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story