चंदौली : औद्योगिक क्षेत्र फेज की बनेगी सड़क, लोक निर्माण विभाग बनाएगा इस्टीमेट

चंदौली : औद्योगिक क्षेत्र फेज की बनेगी सड़क, लोक निर्माण विभाग बनाएगा इस्टीमेट
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। खराब सड़क, परिवहन विभाग की ओर से सीज वाहनों को खड़ा कराने व जलनिकासी आदि की समस्याएं बताईं। डीएम ने पटनवां से फेज-दो की सड़क के निर्माण के लिए तत्काल इस्टीमेट प्रस्तुत करने और परिवहन विभाग की ओर से सीज कर खड़े कराए गए वाहनों को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया। लापरवाही पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि मार्ग के निर्माण के लिए पीडब्यूडी जल्द आगणन तैयार कर शासन को भेजे। ताकि बजट जारी होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाए। औद्योगिक क्षेत्र में सीज कर खड़ा कराए गए वाहन तत्काल हटवाए जाएं। पुलिस और परिवहन के साथ यूपीआइएसडीसी के अधिकारी इसको गंभीरता से लेते हुए वाहनों को हटवाकर कहीं दूसरे स्थान पर खड़ा कराएं। उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए जमीन तलाश ली गई है। जल्द ही उपकेंद्र निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इससे उद्यमियों को सुचारू रूप से बिजली मिलने लगेगी। इसके लिए उद्यमियों ने आभार जताया।

डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को नवंबर के प्रथम व अंतिम सप्ताह में औद्योगिक क्षेत्र में शिविर लगवाने के निर्देश दिए। कहा कि उद्यमियों की ओर से सबसे अधिक शिकायत यूपी सीडा के अधिकारियों की हुई है। उनके खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाएगा। जिला पंचायत के अपर अधिकारी ने अपने स्थान पर बैठक में स्टेनो को भेज दिया था। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टेनों को बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में अपने स्थान पर कर्मचारियों को न भेजें, वरना कार्रवाई तय है। बैठक में टीओ पवन कुमार द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, एआरटीओ डाक्टर दिलीप गुप्ता समेत उद्यमी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story