चंदौली : पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे आरओ व एआरओ को मिला प्रशिक्षण, आयोग की गाइडलाइन्स से हुए रूबरू
चंदौली। मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में मंगलवार को पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे आरओ (रिटर्निंग अफसर) व एआरओ (सहायक रिटर्निंग अफसर) को प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने उन्हें जिम्मेदारियों से अवगत कराया। साथ ही आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार ही पंचायत चुनाव को संपन्न कराने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने कहा कि पंचायत चुनाव काफी संवेदनशील माना जाता है। जरा सी लापरवाही की वजह से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में पूरी सतर्कता बरतें। आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार ही नामांकन समेत अन्य कार्य पूर्ण कराए जाने चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरओ व एआरओ को निर्देश पुस्तिका उपलब्ध कराई गई है। इसका बारीकि के साथ अध्ययन कर लें।
उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को पहले समझ लेंगे तो काम करना आसान हो जाएगा। एडीएम अतुल कुमार ने भी रिटर्निंग अफसरों को चुनाव से संबंधित जानकारी दी। बोले, चुनाव में आरओ व एआरओ का पद अतिमहत्वपूर्ण होता है। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निवहन करें। प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की विधिवत जांच करा लेना जरूरी है। किसी तरह की कमी हो तो समय रहते इसे संशोधित करा लें।
वहीं मानक के अनुरूप नामांकन न दाखिल करने वालों की उम्मीदवारी को रद करने में भी संकोच न करें। जिले में 10 रिटर्निंग और 105 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नौ आरओ ब्लाकों में उपस्थित रहेंगे। प्रत्याशियों को आरओ के समक्ष ही नामांकन दाखिल करना होगा। वहीं एक आरओ को रिजर्व में रखा जाएगा। ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।