चंदौली : रोजाना 6 घंटे बंद रहेगा रिजर्वेशन काउंटर, ट्रेनों के नाम से हटेगा कोविड स्पेशल
चंदौली। पीडीडीयूनगर रेलवे में यात्री सेवा सामान्य करने के लिए यात्री रिजर्वेशन सिस्टम में कुछ बदलाव किए जाने हैं, जिसके लिए रेल मंत्रालय के ऐलान के बाद अगले सात दिन तक आरक्षण प्रणाली छह घंटे बंद रहेगा। मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि रेल सेवा को कोरोना के पहले के दौर में वापस लाया जाएगा, जिसके लिए पीआरएस सिस्टम में कुछ आवश्यक बदलाव करना है।
बता दे कि रेलवे मंत्रालय के अनुसार बीती रात से प्रारम्भ होकर 20-21 की रात के दरमियान पीआरएस सिस्टम बंद होना जारी रहेगा। इस दौरान रात 11:30 बजे से लेकर सुबह 05:30 बजे तक रेलयात्री तुरंत बुकिंग या रिजर्वेशन नहीं करा पाएंगे। इसके साथ ही टिकट रद्द करने से लेकर रेल इंक्वायरी के अलावा अन्य कई सेवाएं भी बंद रहेंगी। हालांकि पीआरएस सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।
कोरोना का काल के बाद देशभर में चलने वाली ट्रेन पहले की तरह यथा स्थिति वापस लौट रही है। सभी ट्रेनों से कॉविड स्पेशल का टैग हटा दिया गया है। इसके लिए अब सभी ट्रेनों के नंबर शून्य से शुरू होने की वजह है। पहले की तरह एक शुरू होंगे।
हालांकि अब भी आरक्षित कोचों में उन्हीं को यात्रा करने दिया जाएगा, जिनका टिकट कंफर्म है वेटिंग टिकट वालों को अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा ट्रेनों से भले ही कोविड स्पेशल का टैग हटाया गया है, लेकिन अभी भी कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए कैटरिंग व्यवस्था के साथ ही यात्रियों के लिए कंबल व चादर की सुविधा नहीं प्रारंभ की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।