चंदौली : कमजोर बच्चों का शिक्षा स्तर सुधारने को चलेंगी रिमिडियल क्लासेज
चंदौली। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए रिमिडियल क्लासेज चलेंगी। कोरोना के कारण अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किए गए बच्चों की मदद के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। डीएम संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में इसको लेकर निर्देश दिए। अफसरों को लक्ष्य के अनुरूप स्कूलों का सत्यापन करने की हिदायत दी। चेताया कि विभागीय योजनाओं में लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा स्कूलों में एमडीएम, आपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा एप्लिकेशन के तहत कराए गए कार्यों का सत्यापन करें। जहां कमियां हों, उन्हें तत्काल दुरूस्त कराया जाए। कोरोना की वजह से इस बार बिना परीक्षा बच्चे अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किए गए हैं। ऐसे में उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उनकी मदद के लिए स्कूलों में विशेष कक्षाएं संचालित की जाएं। पढ़ाई में जिन बच्चों का स्तर कमजोर है, उनके लिए रिमिडियल क्लास चलाया जाए। सरकारी स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा की दरकार है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में समय से बच्चों में एमडीएम का वितरण किया जाए। इसको लेकर शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी की खैर नहीं। छात्र-छात्राओं में निश्शुल्क पुस्तक का वितरण जल्द पूरा किया जाए। स्कूलों की सफाई के साथ 11 से 14 साल की छात्राओं में आयरन की गोली वितरित की जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम माइक्रो प्लान के तहत स्कूलों में जाकर परीक्षण कर बीमार बच्चों को समुचित इलाज मुहैया कराए। कोरोना काल में बच्चों को सफाई व हैंडवाश के लिए प्रेरित किया जाए। परिषदीय स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें।
स्कूलों में 18 बिंदुओं पर काम कराते हुए कक्षाओं में टाइलिंग, बालक-बालिकाओं को स्वच्छ शौचालय, नल से जल, हैंडवाश यूनिट, मार्ग, किचन शेड, विद्युतीकरण, बाउंड्री वाल आदि कार्य कराया जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आरआर राम्या, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे व सभी बीईओ मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।