चंदौली : किशोरों के टीकाकरण के लिए आज से होगा पंजीकरण, तीन जनवरी से सभी केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन
चंदौली। किशोरों का टीकाकरण तीन जनवरी से जिले के सभी केंद्रों पर शुरू होगा। उन्हें कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। किशोरों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण जरूरी है।पोर्टल पर किशोरों के पंजीकरण के लिए अलग से लिंक बनाया गया है। एक जनवरी से आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिले में 15 से 18 साल तक की आयु वाले 1.31 लाख किशोर चिह्नित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों किशोरों के टीकाकाकरण की घोषणा की थी। ओमिक्रोन के खतरे के बीच किशोरों का टीकाकरण कराकर प्रतिरक्षित करने की योजना बनाई गई है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों पर किशोरों का टीकाकरण कराया जााएगा। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के लगभग 1.31 किशोर चिह्नित किए गए हैं। केंद्र सरकार ने तय किया है कि बच्चों को केवल कोवैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
पहचान के लिए 10वीं कक्षा के स्कूल पहचान पत्र को मान्यता
एसीएमओ डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि किशोरों के टीकाकरण के लिए आनलाइन पंजीयन एक जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर नई लिंक बनाई जा रही है। पहचान के लिए 10वीं कक्षा के स्कूल पहचानपत्र को मान्यता दी गई है। आधार कार्ड को प्रमुख पहचानपत्र के तौर पर शामिल किया गया है। इसमें पहले की तरह आनसाइट पंजीयन की सुविधा भी मिल सकती है।
बुजुर्गों को 10 जनवरी से प्रीकाशन डोज
स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लगाई जानी है। इसके लिए 10 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा। इसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को उसी वैक्सीन की एक प्रीकाशन डोज लगेगी। बताया कि जिले में 11,840 फ्रंटलाइन वर्कर व 10,328 स्वास्थ्यकर्मी हैं। इसके अलावा 60 साल की आयु से अधिक उम्र के 1,83,892 बुजुर्गों को चिह्नित किया गया है।सभी को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।