चंदौली : पंजीकृत श्रमिकों को मिलेंगे एक हजार, घर-गृहस्थी चलाने में होगी सहूलियत 

DM CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना काल में आपदा राहत सहायता योजना के तहत जिले के पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये धनराशि भेजी जाएगी। इसको लेकर मुख्यालय स्थित एनआइसी सभागार में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से श्रमिकों के पंजीकरण के लिए पोर्टल की लांचिंग की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका प्रसारण किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने श्रमिकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। 

श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीके मौर्या ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में श्रमिकों के रोजी-रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार मदद के लिए आगे आ गई है। सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये सहायता राशि भेजने की योजना शुरू किया है। जिले के 42 हजार श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। शासन स्तर से श्रमिकों का डाटा मांगा गया था।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीके मौर्या ने बताया कि श्रम विभाग की ओर से इसकी फीडिंग करा दी गई है। शासन स्तर से सीधे खाते में पैसा पहुंचेगा। हालांकि अभी कुछ श्रमिकों ने अपने बैंक खाता में आधार अपलोड नहीं कराया है। ऐसे श्रमिकों को जल्द अपना आधार अपलोड कराना होगा, वरना योजना से लाभ से वंचित हो जाएंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शासन से निर्धारित 45 कैटगरी में आने वाले कामगारों को चिह्नित कर उनका पंजीकरण कराएं। ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story