चंदौली : अरहर के खेत मे बनाई जा रही थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा
चंदौली। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को जिले में छापेमारी अभियान चलाया गया। आबकारी विभाग की टीम ने चकिया कोतवाली के वनभीषमपुर और छितमपुर गांव स्थित अरहर के खेत से कच्ची शराब बनाने के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया। मौके से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही 150 किलो लहन नष्ट कराया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी आयुक्त के निर्देश पर विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। वनभीषमपुर गांव में अरहर के खेत में अवैध ढंग से कच्ची शराब बनाई जा रही थी। टीम के आने की भनक पहले ही अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को लग गई थी। ऐसे में सभी आरोपी फरार हो गए थे।
मौके पर 10 लीटर कच्ची शराब और लगभग 150 किलो लहन मिला। इसे तत्काल नष्ट कराया गया। टीम ने बिहार सीमा से सटे इलिया थाने के गांवों में सघन छापेमारी की। टीम में सिपाही सुशील कुमार कन्नौजिया, प्रिंस कुमार व अन्य शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।