चंदौली : नीति आयोग के इंडिकेटर्स की प्रगति ठीक नहीं, खराब हो रही जिले की रैंकिंग
चंदौली। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें नीति आयोग के इंडिकेटर्स के प्रगति की समीक्षा की। शिक्षा, मूलभूत सुविधाएं, कृषि समेत विभिन्न इंडिकेटर्स में खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। विभागाध्यक्षों को सुधार के निर्देश दिए। ताकि जिले की रैंकिंग सुधर सके।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने अतिपिछड़ा जिले में विकास के मानक निर्धारित किए हैं। इसके अनुसार काम होना चाहिए। विभागाध्यक्ष इसको गंभीरता से लें। जहां कमियां हों उन्हें चिह्नित कर सुधार करें। स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि, स्वच्छता, मूलभूत सुविधाओं समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम होना चाहिए। इंडिकेटर्स में प्रगति के आधार पर ही जिलों की रैंकिंग तय होती है।
इसलिए सभी विभागाध्यक्ष गंभीरता के साथ अपने दायित्वों को निभाएं। जो भी योजनाएं अथवा परियोजनाएं संचालित हैं। उनकी सही ढंग से मानीटरिंग की जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बरकरार होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के दौरान जिस विभाग की प्रगति ठीक नहीं मिलेगी, उसके विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई तय है। बैठक में सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, जिला अर्थ व संख्याधिकारी नीरज श्रीवास्तव, कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।