चंदौली : विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, सात से शुरु होगी कार्मिकों की ट्रेनिंग 

स
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक की। इसमें मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण समेत अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। 

 निर्वाचन को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने के लिए 11,228 कर्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 2647 पीठासीन अधिकारी , 2727 प्रथम मतदान अधिकारी , 3269 द्वितीय मतदान अधिकारी व 2590 तृतीय मतदान अधिकारी बनाए गए हैं। पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण का कार्य महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में सात से 13 फरवरी के बीच किया जाएगा। डीएम ने कहा कि द्वितीय व तृतीय मतदान कार्मिकों की भी प्रशिक्षण में उपस्थिति अनिवार्य होगी। 

ल

प्रशिक्षण स्थल पर बने काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। रेंडमाइजेशन के आधार पर लगाए गए 11,228 कार्मिकों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराई गई है। सभी कार्मिकों व मजिस्ट्रेट को 31 जनवरी तक कोरोनारोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा दी जाए। सभी कार्मिकों व अधिकारियों को प्रशिक्षण में वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

बताया कि प्रशिक्षण की प्रक्रिया मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 19 कमरों में संपन्न की जाएगी। हर कक्ष में 40 कार्मिकों के लिए ई वीएम व सामान्य प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जहां कार्मिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आडियो विजुअल के माध्यम से ईवीएम की बारीकियां बताई जाएंगी। 

ईवीएम प्रशिक्षण को 73 मास्टर ट्रेनर 

ईवीएम के प्रशिक्षण के लिए 73 मास्टर ट्रेनर व सामान्य प्रशिक्षण के लिए 46 प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। मतदान कार्मिकों को ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षकों को परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की टीम उन्हें निर्वाचन व प्रशिक्षण से जुड़ी सामग्री उपलब्ध कराएगी। 

कार्मियों को लिया जाएगा टेस्ट 
 

प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान कार्मिकों की परीक्षा ली जाएगी।इसके जरिए उनका मूल्यांकन किया जाएगा कि उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान कितना सीखा। 

डीएम ने सभी कार्मिकों को नियत तिथि व समय पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में जो कार्मिक अनुपस्थित होंगे, उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story