चंदौली : बेहतर काम पर उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजे गए पुलिसकर्मी, मिला प्रशस्ति पत्र
चंदौली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बेहतर काम करने पर पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा। यूपी-112 के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एएसपी ने जवानों को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया।
स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सकलडीहा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अच्छेलाल यादव, बबुरी के मोहन प्रसाद, चकरघट्टा एसओ दीनदयाल पांडेय, अलीनगर के रमेश यादव, बलुआ के मुन्ना राम, धीना एसओ अतुल कुमार, मुगलसराय कोतवाली में तैनात चालक अमिताभ बच्चन राय, यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी खुर्शीद आलम, एलआइयू के उमेश कुमार, सदर सीओ दफ्तर में तैनात रामचंद्र सिंह, मुगलसराय कोतवाली के सुजीत कुमार ओझा, यूपी डायल के धर्मेंद्र कुमार को उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया।
वहीं सैयदराजा कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, पुलिस लाइन में तैनात रामउजागिर प्रसाद, सदर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा, अलीनगर के राजेश कुमार त्रिपाठी, धरौली चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा, बबुरी के शिवाकांत पांडेय, बलुआ के सुरेंद्रनाथ सिंह, सीओ सकलडीहा पेशी पर तैनात मनोज सिंह व सीओ सदर पेशी के अमर बहादुर सिंह को अतिउत्कृष्ट सेवा पदक मिला। यूपी -112 के कमांडर रमाशंकर यादव, सुरेश पासवान, रोहित पाठक, सब कमांडर गोविंद चौधरी, पायलट विक्रम यादव, राजनाथ, मनीष कुमार तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं समय से दुर्घटना की सूचना देने वाले जागरूक नागरिक सैयदराजा के प्रीतमपुर के रहने वाले घनश्याम मौर्या को प्रशस्ति पत्र व डायल 112 का माडल प्रदान किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।