चंदौली : सीमा पर पुलिस करेगी निगरानी, गैरजनपदों से जिले में प्रवेश नहीं कर पाएंगे बेसहारा पशु 

चंदौली : सीमा पर पुलिस करेगी निगरानी, गैरजनपदों से जिले में प्रवेश नहीं कर पाएंगे बेसहारा पशु 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें गोवंश संरक्षण की समीक्षा की। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों में कमियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही चारा, भूसा, पेयजल, ठंड से बचाव आदि के मुकम्मल इंतजाम करने के निर्देश दिए। 

पुलिस को वाराणसी व गाजीपुर की सीमा से सटे इलाकों में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने को कहा, ताकि रात में इन जिलों से हांककर जनपद में भेजे जाने वाले बेसहारा पशुओं को प्रवेश करने से रोका जा सके। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने बताया कि गोवंश संरक्षण योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए 10 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लेखपाल अपने-अपने हल्का में भ्रमण कर बेसहारा पशुओं को आश्रय स्थल में भेजवाने का काम करें। उन्हें इस आशय का प्रमाणपत्र भी देना होगा कि वर्तमान में उनके हल्का में कोई भी बेसहारा पशु नहीं घूम रहा है। निराश्रित गोवंश सहभागिता व पोषण योजना लाभार्थियों के खाते में हर माह प्रोत्साहन राशि पहुंचनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक सभी आश्रय स्थलों का भ्रमण कर पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करें। बीमार पशुओं का इलाज किया जाए। साथ ही आश्रय स्थलों में हरा चारा, भूसा, पेजयल व ठंड से बचाव के मुकम्मल इंतजाम किए जाएं। बेसहारा पशु सड़कों-मार्गों पर घूमते दिखाई दिए तो विभागीय अधिकारियों की खैर नहीं। जहां भी चारा, भूसा खरीदने के लिए पैसे की जरूरत हो, बिना समय गंवाए डिमांड भेज दें। 

उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं का संरक्षण का दायित्व सिर्फ पशुपालन विभाग का ही नहीं है, बल्कि अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की भी जवाबदेही व जिम्मेदारी है। इसलिए पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, प्रभारी सीवीओ डाक्टर एके वैश्य व अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story