चंदौली : पुलिस क्रय केंद्रों पर देगी पहरा, लेखपाल की देखरेख में होगी खरीद
चंदौली। क्रय केंद्रों पर अब पुलिस और लेखपालों की निगरानी में धान खरीद होगी। पारदर्शिता व सुरक्षा के लिहाज से उन्हें तैनात किया जाएगा। डिप्टी आरएमओ के साथ किसानों के दुर्व्यवहार के मामले की जांच के लिए शनिवार को विशेष सचिव ओमप्रकाश वर्मा जिले में पहुंचे थे। डीएम संजीव सिंह के साथ नवीन मंडी में क्रय केंद्रों की जांच की। इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनीं। साथ ही धान खरीद की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस व राजस्व कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए।
धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने पिछले दिनों नवीन मंडी में डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव का घेराव किया था। अधिकारियों का आरोप रहा कि किसानों ने उनके साथ गाली-गलौच व अभद्रता की। इससे केंद्र प्रभारी लामबंद हो गए थे और पूरे प्रदेश में एक दिन खरीद ठप रही। दूसरे दिन से अन्य एजेंसियों के केंद्रों पर खरीद शुरू हुई, लेकिन विपणन शाखा के केंद्र प्रभारी हड़ताल पर रहे। मामला तूल पकड़ता देख शासन के विशेष सचिव जिले में पहुंचे।
उन्होंने किसानों व केंद्र प्रभारियों का पक्ष सुना। केंद्र प्रभारियों ने पिछले दिनों डिप्टी आरएमओ के साथ दुर्व्यवहार व मवइयां में केंद्र प्रभारी की पिटाई के मामले से अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की। डीएम ने सभी केंद्रों पर लेखपाल व पुलिसकर्मियों को तैनात करने का भरोसा दिलाया। कहा कि उनकी देखरेख में धान खरीद होगी। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश का अक्षरश पालन किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।