चंदौली : पुलिस ने संवेदनशील बूथों का लिया जायजा, शराब की दुकानों पर की छापेमारी
चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने शनिवार को जिले में अभियान चलाकर बर्नेबल बूथों का भ्रमण किया। वहीं शराब की दुकानों पर भी छापेमारी की। लोगों से भयमुक्त व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही सेल्समैन को नकली शराब की बिक्री न करने की हिदायत दी गई।
विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन अभियान चला रहा है। इसको लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं दुकानों में भी जांच-पड़ताल की गई। दुकानों में शराब की गुणवत्ता की जांच की।
साथ ही लोगों को भी क्यूआर कोड देखकर ही शराब खरीदने के लिए जागरूक किया। दरअसल, विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की खपत बढ़ सकती है। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अनुज्ञापी व सेल्समैन मिलावटी शराब की बिक्री कर सकते हैं। इससे हर वक्त अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर दुकानों की जांच की।
पुलिस की नजर बर्नेबल बूथों पर भी है। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर भ्रमण किया जा रहा है। ऐसे बूथों वाले गांवों में पुलिस के सूचना तंत्र को विकसित किया जा रहा है। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी तत्काल मिल सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।