चंदौली : पुलिस ने डीसीएम में लादकर गोवध के लिए ले जाए जा रहे 44 गोवंश को कराया मुक्त, पांच शातिर अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवध के लिए डीसीएम (ट्रक) में लादकर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 44 गोवंश को मुक्त कराया। वहीं पांच शातिर अंतरप्रांतीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर ट्रक के ऊपर भूसी लादकर उसके ऊपर तिरपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरतापूर्वक मुंह और पैर बांधकर ले जाया जा रहा था। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

vns

सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर पशुओं को डीसीएम में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर में घेरेबंदी कर दो डीसीएम को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर 44 गोवंश मिले। पशुओं को भूसी लादकर तिरपाल बिछाकर लादा गया था। पशुओं के मुंह और पैर बांधे गए थे, ताकि बहुत हरकत न कर सकें। वहीं पुलिस को इसकी जानकारी न होने पाए।

पुलिस ने सुल्तानपुर जिले के कुडेवार थाना के हसनपुर गांव निवासी मासूक पुत्र आजम, पूरे गुलालयासी निवासी मुकेश पुत्र राम खेलावन, लम्हुआकला थाना के रामपुर निवासी विवेक कुमार, अंबेडकरनगर जिले के बेवाना थाना के कोल्हुआ कौरा निवासी कादिर खान, अमेठी के शुकुलबाजार के केतारपुर निवासी रफीक को गिऱफ्तार कर लिया। तस्करों ने बताया कि पशुओं को वाहन में लादकर उसके बाद भूसी भर दिए। ताकि पुलिस चेकिंग भी करे तो जल्दी पता न चल सके। इन पशुओं को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story