चंदौली : मुहर्रम के मद्देनजर अलर्ट रही पुलिस, कप्तान ने सड़क पर उतरकर परखी सुरक्षा 

police
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में मुहर्रम शुक्रवार को शांति पूर्वक मनाया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों ने घरों में ही ताजिया बैठाया। पुलिस इसको लेकर अलर्ट रही। एसपी अमित कुमार ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही मातहतों को उचित दिशा-निर्देश दिए। 

एसपी ने पीडीडीयू नगर का जायजा लिया। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था देखी। पुलिस की ओर से जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तलाशी ली गई। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाने की अपील की गई। 

थानाध्यक्षों ने अपने-अपने इलाकों में चक्रमण कर हालात का जायजा लिया। अवांछनीय तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रही। कप्तान ने मातहतों की नकेल कसी। बोले, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की है। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करें। यदि कहीं लापरवाही उजागर हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story