चंदौली पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार लिखी सूमो से 2496 अवैध शराब किया बरामद, तस्कर फरार 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए तस्कर तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। अलीनगर पुलिस के बाद सैयदराजा पुलिस ने बुधवार को नेशनल हाइवे पर बरठी कट के पास खड़ी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी सूमो से 2596 शीशी अवैध शराब बरामद  किया। हालांकि तस्कर फरार हो गए थे। बरामद शराब की कीमत 3.74 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस वाहन और बरामद माल को थाने लाने के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही। एएसपी दयाराम ने बरामदगी के बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बरठी कट के पास एक सफेद रंग की सूमो गोल्ड गाड़ी खड़ी दिखी। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन में कोई मौजूद नहीं था। वहीं 2496 शीशी अवैध शराब बरामद की गई। बताया कि सूमो चालक और तस्कर चेकिंग के चलते वाहन छोड़कर फरार हो गए होंगे। 

अलीनगर पुलिस ने मंगलवार को सिंघीताली पुल के समीप भारत सरकार लिखी सूमो से शराब बरामद की थी। एएसपी ने कहा तस्करी के लिए सरकारी वाहनों के इस्तेमाल को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। तस्कर पुलिस चेकिंग से बचने के लिए उत्तर प्रदेश और भारत सरकार लिखे वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे वाहनों पर अब विशेष नजर रखी जाएगी।

पुलिस टीम में सैयदराजा एसओ लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह और अशोक यादव शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story