चंदौली : नक्सल गतिविधियों की निगरानी के लिए, जुटे चार जिलों के पुलिस अधिकारी, बनाई रणनीति
चंदौली। नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए सोमवार को नौगढ़ थाना सभागार में चार जनपदों के पुलिस व पीएसी के अधिकारियों की बैठक हुई। चंदौली के साथ ही मिर्जापुर, सोनभद्र और बिहार के कैमूर जनपद के अफसरों के बीच नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान को लेकर रणनीति बनी।
एएसपी अनिल कुमार ने कहा कि जेल से छूटकर आए नक्सलियों के आय स्रोतों का पता लगाने की जरूरत है। जितने भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं और नक्सलियों के परिवार रहते हैं, उनके घर आने जाने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखें।
भैसौड़ा में पीएसी कमांडेंट नीरज पांडेय ने बताया कि यहां नेटवर्क की समस्या सबसे अधिक है। बिजली चले जाने के बाद सभी जवान अंधेरे में ही रहते हैं। इसके लिए जनरेटर रखा गया है, लेकिन खराब है। एडिशनल एसपी ने कहा कि जल्द ही जनरेटर सही करा दिया जाएगा और नेटवर्क की समस्या को लेकर जिला स्तर पर रिपोर्ट भेजी जाएगी।
सीआरपीएफ के हटने के बाद भी क्षेत्र में सही ढंग से काम्बिंग कराई जाए। जवानों को जीपीएस सिस्टम भी दिया जाएगा। इससे उनको सही लोकेशन का पता चलेगा। बीईओ अरविंद यादव ने बताया कि क्षेत्र के बसौली औराही, भैसौड़ा, सेमर साधोपुर ,लालतापुर, गोलाबाद में विद्यालयों में लगे हुए शौचालयों की स्थिति बहुत ही खराब है। इसके लिए कई बार पत्र भी लिखा गया लेकिन अभी तक शौचालय की व्यवस्था नहीं हुई।सीओ नक्सल नीरज सिंह ने बताया कि इलाकों में तैनात पीएसी बल थानाध्यक्ष के आदेश को मानेंगे एवं सभी जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जंगलों में चप्पे-चप्पे जाकर कम्बिंग करेंगे। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी विभागों के साथ समन्वय बनाने तथा सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान और तुरंत कड़ा एक्शन लेने का निर्णय लिया गया है। तय किया गया है कि नक्सल प्रभावित थानों की पुलिस व पीएसी की कांबिंग बढ़ाई जाएगी।
इस दौरान एडिशनल एसपी कैमूर नितिन कुमार, उपजिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता, सीओ नक्सल चुनार सुशील यादव, सीओ नक्सल सोनभद्र अभिनव यादव, चिकित्सा अधिकारी अवधेश पटेल, वन क्षेत्राधिकारी रिजवान खान, वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान, खुफिया विभाग के इंस्ट्रक्टर वेदव्यास मिश्रा मौजूद रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।