चंदौली : आवासीय परिसर में फायरिंग करने वालों की पुलिस ने की शिनाख्त, बोले ASP - दोषियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

ASP Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शुक्रवार को चंदौली कोतवाली थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 15 जयप्रकाश नगर के आवासीय परिसर में हुए गन शॉट का संज्ञान लेते हुए चंदौली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में दोनों पक्षों की तहरीर पर चंदौली पुलिस जांच कर रही है। आवासीय परिसर में गन शॉट करने वालों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। अपर पुलिस अधीक्षक ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दोषियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली सी मुखर्जी ने बताया कि 17 दिसंबर को चंदौली कोतवाली के कोट जो की निजी आवासीय परिसर है और जिसमें  केदारनाथ सिंह, नामवर सिंह एवं तुंगनाथ सिंह का आवास बना हुआ है। इस परिसर के अंदर भाइयों में आपस में 17 दिसंबर की दोपहर साढ़े 3 बजे पुराने भूमि विवाद को लेकर रंजिश के कारण मारपीट हुई, जिसमे केदारनाथ सिंह एवं नामवर सिंह को लाठी-डंडे की चोट आयी। 

इसपर केदारनाथ सिंह और नामवर सिंह ने अपने भाई तुंगनाथ सिंह और उनके लड़के के खिलाफ थाने में तहरीर दी गयी है। इसमें उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रथम दृष्टया अभी तक को फायर आर्म इंजरी नहीं पायी गयी है। केदारनाथ सिंह और नामवर सिंह को चिकित्सीय कारणों से जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली सी मुखर्जी ने बताया कि इसी घटना के सम्बन्ध में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमे कतिपय लोगों द्वारा उसी आवासीय परिसर में फायरिंग करते हुए पाया जा रहा है।  इस वीडियो के जांच करने के बाद फायरिंग करने वालों की शिनाख्त कर ली गयी है।  इस फायरिंग के सम्बन्ध में वादी तुंगनाथ सिंह द्वारा एक प्रार्थना पत्र अभियोग पंजीकृत किये जाने का दिया गया है जिसपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story