चंदौली पुलिस को मिली सफलता, दो वांछित तमंचे के साथ गिरफ्तार
चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दो वांछितों को शिकारगंज के रविदास मंदिर के पर गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से .315 बोर के दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति शिकारगंज रविदास मंदिर के पास मौजूद हैं। वे किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर कोतवाल ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास अवैध असलहा और कारतूस मिला।
पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। उनकी पहचान राजू शर्मा और यश कन्नौजिया निवासी पचगड़ा थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर के रूप में हुई।
सीओ प्रीति तिवारी ने बताया कि वांछितों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।