चंदौली पुलिस को मिली दोहरी सफलता, पांच-पांच हजार के इनामी दो शातिर अपराधी गिरफ्तार 

चंदौली पुलिस को मिली दोहरी सफलता, पांच-पांच हजार के इनामी दो शातिर अपराधी गिरफ्तार 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की सैयदराजा और धानापुर पुलिस ने गुरुवार को दोहरी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच-पांच हजार के इनामी शातिर अपराधियों को धर-दबोचा। संगीन अपराधों में शामिल बदमाशों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

सैयदराजा के सोहदवार गांव निवासी शातिर पशु तस्कर जियाउल हक पिछले काफी दिनों से फरार था। आए दिन तस्करी की वजह से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए पांच हजार इनाम घोषित किया था। 

पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर तस्कर कहीं भागने की फिराक में है। इस पर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत हमराहियों के साथ गांव पहुंचे। गांव जाने वाले मोड़ से इनामी तस्कर को पकड़ा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, ओमप्रकाश सिंह शामिल रहे। उधर धानापुर पुलिस ने क्षेत्र के कवई पहाड़पुर निवासी पांच हजार के इनामी अपराधी करन बिंद को दबिश के दौरान उसके घर से पकड़ा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story