चंदौली पुलिस को मिली दोहरी सफलता, इनामी गैंगस्टर आरोपित व शातिर अपराधी को पकड़ा, तमंचा और कारतूस बरामद 

chandauli news
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले की पुलिस ने सोमवार को दोहरी सफलता हासिल की। सदर कोतवाली पुलिस ने इनामी गैंगस्टर आरोपित को कचहरी के पास पकड़ा। वहीं धानापुर पुलिस ने शातिर अपराधी को तमंचा और कारतूस के साथ धराव गांव के पास गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

सदर कोतवाली के फगुइया गांव निवासी सोनू उर्फ शेखपाल आपराधिक और समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा। पुलिस ने उसे गैंगस्टर में पाबंद किया था। वहीं 2500 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। कोतवाल अशोक मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित नगर में आने वाला है। इस पर कोतवाल ने कचहरी के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली।

थोड़ी देर में गैंगस्टर आरोपित कचहरी आया। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में गैंगस्टर और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। टीम में कांस्टेबल मोहम्मद सैफ, अरविंद पाल और राहुल यादव शामिल रहे। 

वहीं धानापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के धरांव नहर पुलिया के पास से गांव निवासी शातिर अपराधी सैफ अली को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। टीम में उपनिरीक्षक रामधनी सिंह, सत्यनारायण शुक्ला, कांस्टेबल प्रियेश यादव, कुलदीप कुमार और आशीष कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story