चंदौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 40 लाख का प्रतिबंधित फेंसिडिल सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 40 लाख का प्रतिबंधित फेंसिडिल सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मिनी ट्रक से 40 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित 175 शीशी फेंसिडिल सीरप व 16,960 शीशी एसकफ बरामद किया। तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अमित कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में रविवार को गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रही है। शनिवार को कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर प्रतिबंधित दवाइयों की खेप लेकर बिहार व पूर्वोत्तर राज्यों में जाने की फिराक में है। इस पर स्वाट टीम प्रभारी अभय सिंह, सत्येंद्र यादव और सदर कोतवाल अशोक मिश्रा ने हमराहियों के साथ जगदीशसराय स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। 

थोड़ी देर बाद मिनी ट्रक आता दिखा। ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, तो कार्टून में छिपाकर रखी गई 175 शीशी फेंसिडाइल सीरप व 16960 शीशी एसकफ बरामद किया गया। वहीं तस्कर राजस्थान के भरतपुर जिले के नदवाई थाना के अलीपुर गांव के रहने वाले नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

बरामद दवा की कीमत 40 लाख रुपये के आसपास है। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो तस्कर ने बताया कि राजस्थान से प्रतिबंधित दवा की खेप लेकर बिहार के औरंगाबाद जा रहा था। बताया कि बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में प्रतिबंधित दवा की मांग रहती है। इसका प्रयोग नशा के लिए किया जाता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story