चंदौली : पुलिस ने 26 लोगों को बंधुआ मजदूरी से कराया मुक्त, चार अभियुक्तों पर मुकदमा 

चंदौली : पुलिस ने 26 लोगों को बंधुआ मजदूरी से कराया मुक्त, चार अभियुक्तों पर मुकदमा 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस ने नेक पहल करते हुए बंधुआ मजदूरी में फंसे जिले के 26 लोगों को इससे मुक्त कराया है। साथ ही नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। महाराष्ट्र के चोलापुर समेत अन्य स्थानों पर बंधुआ मजदूरी में मुक्ति पाए लोग घर के लिए रवाना हो गए हैं। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर ऐसे प्रकरणों की जांच के लिए अलग से कमेटी गठित की गई है। 

जालसाज नौगढ़ समेत अन्य इलाकों में गरीब वनवासियों को अधिक मानदेय दिलाने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा जाता था। इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य प्रांतों में ले जाकर बंधुआ मजदूर के तौर पर बेच दिया था। उन्हें बिना पैसा दिए जबरन काम कराया जा रहा था। भुक्तभोगियों ने परिजनों को अपनी व्यथा बताई। परिजनों ने इससे पुलिस को अवगत कराया। इस तरह की दो घटनाएं संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हुआ। 

वहीं नौगढ़ थाना व सदर कोतवाली में सैयदराजा थाना के भतीजा गांव निवासी रामलखन, राजू, रामबली व जिउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें नौगढ़ पुलिस ने रामबली और जिउत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में जालसाजी के रैकेट के बारे में जानकारी दी। इसके आधार पर पुलिस ने पहल करते हुए 26 लोगों बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाई। 

महाराष्ट्र से 10 लोग घर से लिए रवाना भी हो चुके हैं। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की गई। इस तरह के प्रकरणों की निगरानी के लिए कमेटी गठित की गई है। यदि किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसे मामले आएं तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story