चंदौली : पुलिस ने 20 बेजुबानों को कराया मुक्त, चार पशु तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के जेठमलपुर स्थित काले खां मजार के समीप नेशनल हाइवे पर तीन पिकअप वाहन से 20 बेजुबानों को मुक्त कराया। साथ ही चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अर्लट हो गई और हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देख तस्करों ने अपना पैंतरा बदल दिया। वे वाहन से उतरकर भागने लगे। हालांकि पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्करों में कौशल यादव व सवरू यादव अलीनगर थाना क्षेत्र के टड़िया और अरविंद यादव बलुआ थाना के पपौरा गांव के निवासी हैं। जबकि राजेश साह बिहार प्रांत के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना के छाला गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम में कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, एसआइ देवेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल राजेश सिंह, संतोष सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।