चंदौली पुलिस ने एक ही दिन आठ बदमाशों का किया एनकाउंटर, व्यापारी के घर लूट का किया था प्रयास
चंदौली। दहशत का पर्याय बन चुके बावरिया गिरोह के आठ बदमाशों का पुलिस ने एक ही दिन एनकाउंटर किया। गुरुवार की तड़के जिले के सकलडीहा, सैयदराजा व अलीनगर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लगी। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों ने कुछ दिनों पूर्व पचफेड़वां में व्यापारी के घर में घुसकर लूट का प्रयास किया था। लोगों के जुटने की आहट पाकर फरार हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। पुलिस सरगर्मी से उनकी भी तलाश कर रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के बदमाश भोजापुर रेलवे क्रासिंग से सकलडीहा रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर देशी शराब की दुकान के पास स्थित बगीचे में मौजूद हैं। इस पर सकलडीहा इंस्पेक्टर ने एसपी को खबर दी। इसके बाद सैयदराजा और सदर कोतवाली पुलिस को भी बदमाशों को पकड़ने के लिए लगा दिया गया। पुलिस टीम जैसे ही बदमाशों ने नजदीक पहुंची तभी दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंकने के साथ ही भागने लगे। पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की और चार सदस्यों को पैर में गोली लगने से गिर पड़े। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश बाबू सिंह, बिजेंद्र, महेंद्र और लालू थाना मिलकिया जिला शाहजहांपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अलीनगर पुलिस ने सटीक लोकेशन के आधार पर कैली में बावरिया गिरोह के बदमाशों की घेरेबंदी की। सीओ अनिरूद्ध सिंह पूरे आपरेशन की मानीटरिंग कर रहे थे। पुलिस बदमाशों के नजदीक पहुंची तो दीवार की आड़ लेकर उन्होंने फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। चार बदमाशों को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया गया। बदमाशों के पास से असलहे भी बरामद हुए। सभी को भोगवारा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बावरिया गिरोह इनदिनों जिले में सक्रिय था। बदमाश दिन में रेकी करते थे और रात में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।