चंदौली : दूसरे दिन भी डाक्टर का शव ढूंढ नहीं सकी पुलिस, नाराज ग्रामीणों ने घेरा थाना
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव निवासी चिकित्सक का शव पुलिस दूसरे दिन मंगलवार को भी नहीं ढूंढ सकी। इससे नाराज ग्रामीणों ने बलुआ थाना का घेराव कर दिया। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव सहित विभिन्न दलों के नेताओं के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चिकित्सक की पत्नी प्रियंका शर्मा और उसके प्रेमी रोहित निषाद को जेल भेज दिया। गंगा नदी में शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम के साथ ही गोताखोर में लगे हैं।
होम्योपैथिक चिकित्सक अरुण कुमार शर्मा 30 जनवरी को ही घर से गायब थें। पुलिस की पड़ताल में पत्नी और उसका प्रेमी हत्यारा निकला। पत्नी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर डाक्टर को अचेत कर दिया। इसके बाद अपने दो साथियों के साथ पहुंचे रोहित ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव कंबल में लपेट कर गंगा नदी में फेंक दिया था।
प्रेमी के दोनें साथी पांच लाख रुपये देने पर चिकित्सक की हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने के लिए तैयार हो गए थे। पत्नी ने ढाई लाख रुपये भी दे दिए थें। पुलिस सोमवार से ही सैदपुर व बलुआ गंगा घाट पर शव तलाश रही है।
खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। इससे ग्रामीणों में नाराजगी दिखी। ग्रामीण मंगलवार को नारेबाजी करते हुए थाने पहुंच गए और मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गए। इसकी जानकारी मिली तो सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव भी पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।