चंदौली : पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोरों को पकड़ा, 31 मोबाइल बरामद 

CHANDAULI POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को मुटकुट्टा रेलवे क्रासिंग के पास पकड़ा। उनके पास से चोरी के 31 मोबाइल बरामद किए गए। चोरों के खिलाफ अलीनगर थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। 

एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए मंगलवार की रात मुटकुट्टा रेलवे क्रासिंग पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच तीन युवा पहुंचे। उनके पास एक झोला था। संदिग्ध मालूम पड़ने पर रोककर तलाशी ली गई तो झोले से 31 टच स्क्रीन मोबाइल बरामद किए गए। इस पर तीनों को हिरासत में ले लिया गया। शातिर चोरों की पहचान रामनगर भीटी के गोलाघाट ठठेरी बाजार निवासी संजय चौहान, अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई दान का पुरा गांव निवासी लालू चौहान, धरना के रहने वाले रविंद्र कुमार के रूप में हुई। 

पुलिस को पूछताछ में चोरों ने बताया कि शादी-ब्याह व भीड़-भाड़ वाले इलाके में पहुंचकर लोगों के महंगे मोबाइल को निशाना बनाते हैं। मोबाइल चोरी करते के बाद धीरे से सरक जाते हैं। रविंद्र पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है। यहीं चोरी का माल खपा देते हैं। मोबाइल के पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देते हैं। 

एसओ ने बताया कि बरामद मोबाइल के मालिकों का पता लगाया जाएगा। उन्हें बुलाकर मोबाइल लौटा दिए जाएंगे। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश कुमार यादव, कांस्टेबल सुमित सिंह, अजीत यादव, सुनील सिंह व प्रभात यादव शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story