चंदौली : महमूदपुर गांव से चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, तीन तमंचा व कारतूस बरामद 

चंदौली : महमूदपुर गांव से चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, तीन तमंचा व कारतूस बरामद 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बलुआ थाने की पुलिस ने बुधवार को मारूफपुर चौकी क्षेत्र के महमूदपुर गांव से लूट व चोरी की साजिश रचते चार शातिर अपराधियों को पकड़ लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तीन तमंचा और छह जिंदा कारतूस बरामद किया है। अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

बलुआ एसओ उदयप्रताप सिंह मंगलवार की रात गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मारूफपुर चौकी क्षेत्र के महमूदपुर गांव के समीप चार संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें पकड़कर तलाशी ली तो .315 एक व दो 12 बोर के तमंचे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। 

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गाजीपुर जनपद के करंडा थाना के मैनपुर गांव निवासी आनंद दुबे, कटरियां निवासी ज्ञानप्रकाश पांडेय, धरम्मरपुर निवासी शैल यादव व मोहम्मद जावेद के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि लूट के उद्देश्य से गाजीपुर से जिले में आए थे। इसलिए साथ में असलहा भी लेकर आए थे। जल्द ही लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। 

बलुआ एसओ ने बताया कि आनंद दुबे के खिलाफ करंडा थाने में एनडीपीएस, गैंगस्टर एक्ट व आइपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज है। वह पहले जेल भी जा चुका है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबटल मनीष सिंह, अतुल सिंह, सनोज सिंह, विक्रांत सिंह, कांस्टेबल सुनील पाल और अरूण गिरी शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story