चंदौली : बिहार ले जाई जा रही 40 बोरी यूरिया पुलिस ने पकड़ा, चार पर मुकदमा
चंदौली। सदर एसडीएम अविनाश कुमार व कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात विकास भवन के समीप पिकअप पर लादकर बिहार ले जाई जा रही 40 बोरी यूरिया खाद पकड़ ली। पुलिस ने खाद व वाहन को सीज करने के साथ ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विक्रेता विक्रम कुमार मौर्य की दुकान से खाद खरीदी गई थी। बिहार प्रांत के भभुआ जिले के बहेरा निवासी अरविंद कुमार व अमरकांत खाद खरीदकर ले जा रहे थे। पुलिस से पूछताछ में दोनों ने अपने इस्तेमाल के लिए खाद ले जाने की बात स्वीकार की।
जांच में पाया गया कि विक्रेता की ओर से मानकों की अनदेखी करते हुए उर्वरक की बिक्री की गई। ऐसे में पिकअप चालक अभिजीत शर्मा समेत दोनों किसानों व विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।