चंदौली : आचार संहिता का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस, राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर हटवाए 

चंदौली : आचार संहिता का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस, राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर हटवाए 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन अलर्ट है। इसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बुधवार को सड़क पर उतरे। पैदल गश्त कर सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर व स्लोगन हटवाए। वहीं वाहनों में लगे राजनीतिक दलों के झंडे भी हटवाए गए। 

एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा व सीओ रामवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस व सुरक्षा बलों ने चकिया व ग्रामीण इलाकों में गश्त किया। इस दौरान आचार संहिता के अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर लगे प्रत्याशियों से बैनर, पोस्टर व प्रचार सामग्री हटवाई गई। वाहनों से झंडे भी उतरवाए गए। 

एसडीएम ने लोगों से भयमुक्त मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि भयमुक्त व निष्पक्ष होकर मतदान करें। यदि कोई भी प्रत्याशी अथवा समर्थक किसी तरह का दबाव बनाए तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। उक्त व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story