चंदौली : पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
चंदौली। बलुआ थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात तीरगांवा से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी तलाशी लेने पर .315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
बलुआ एसओ उदय प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर उन्होंने तीरगांवा गांव के समीप हमराहियों के साथ पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद सैदपुर की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भागने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर तमंचा बरामद हुआ। गिरफ्तारी आरोपितों की पहचान गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना के भुवरपुर गांव निवासी विश्वजीत सिंह व जिले के अलीनगर थाना के ख्यालगढ़ लौदा निवासी शशिभूषण सिंह के रूप में हुई।
शशिभूषण के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शिवशकंर सिंह, एसआई शिवमणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल बंटी सिंह, मोहित शर्मा, शिवपूजन निषाद शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।