चंदौली पुलिस ने 6 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
चंदौली। इलिया पुलिस ने गुरुवार की देर शाम बनरसिया माइनर के समीप 6 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा। तस्कर पिछले काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब, मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इलिया एसओ मिथिलेश तिवारी गुरुवार की शाम हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर मादक पदार्थ की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर सक्रियता दिखाते हुए बनरसिया माइनर के समीप पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर में एक बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो बाइक की डिग्गी में भरा 6 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धीरज पासवान और सुरेंद्र राजभर, बिहार प्रांत के कैमूर जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत भगंदा रामगढ़ गांव के निवासी हैं। पिछले काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।