चंदौली : रात के वक्त राहगीरों से लूटपाट करने वाले वाराणसी के दो शातिरों सहित तीन लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात दुलहीपुर चांदनी मार्केट के सामने जीटी रोड पर तीन शातिर लुटेरों को पकड़ा। उनके पास से दो .315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। शातिर लुटेरे रात के वक्त तमंचा सटाकर राहगीरों से लूटपाट करते थे। लुटेरों से पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। 

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर पड़ाव से पीडीडीयू नगर की तरफ आने वाले हैं। ऐसे में पुलिस ने दुलहीपुर चांदनी मार्केट के सामने जीटी रोड पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद बाइक पर तीन लोग पहुंचे। उन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उनकी पहचान वाराणसी के भेलूपुर थाने के बजरडीहा निवासी मोहम्मद साजिद, इस्तेयाक अहमद और मुगलसराय कोतवाली के सतपोखरी के हसनपुरा निवासी बबलू अंसारी के रूप में हुई। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रात के वक्त अवैध असलहा लेकर सड़क पर निकलते हैं। सूनसान स्थान पर राहगीरों को रोककर तमंचे से आतंकित कर लूटपाट को अंजाम देते हैं।

उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में दुलहीपुर चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन, उपनिरीक्षक प्रेमनारायण सिंह, हेड कांस्टेबल आफताब अहमद, अशोक कुमार राय, कांस्टेबल चंदन चौहान, धीरज कुमार वर्मा शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story