सूटकेस में भरकर बिहार ले जा रहा था अवैध अंग्रेजी शराब, चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सूटकेस में भरकर बिहार ले जा रहा था अवैध अंग्रेजी शराब, चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने शुक्रवार को बरठी-कमरौर के पास हाईवे पर 192 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। 

कोतवाल लक्ष्मण पर्वत को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में है। इस पर कोतवाल ने हमराहियों के साथ बरठी-कमरौर गांव के पास घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति पैदल ही आता दिखा। उसके हाथ में बैग था। पुलिसकर्मियों ने रोककर बैग की तलाशी ली तो 192 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 

पकड़ा गया तस्कर अखिलेश कुमार सिंह बिहार प्रांत के रोहतास जिले के नोकाहा थाना के भुजराज गांव का रहने वाला है। 

कोतवाल ने बताया कि शातिर तस्कर पहले भी शराब की तस्करी में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी के मद्देनजर सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story