चंदौली पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को पकड़ा, तमंचा व कारतूस बरामद
चंदौली। अलीनगर थाना की पुलिस ने मंगलवार को गोधना मोड़ से तीन शातिर लुटेरों को पकड़ा। उनके पास से .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद की गई। तीनों ने एक दिन पहले गौरी पावर हाउस के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी। तीनों से पूछताछ से बाद चालान कर दिया गया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गौरी निवासी शैलेंद्रनाथ तिवारी से गांव के समीप पावरहाउस के गेट पर लूट की घटना हुई थी। लुटेरों ने भुक्तभोगी को तमंचा सटाकर पांच हजार रुपये नकदी और मोबाइल लूट लिया था। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों का पता लगाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर लुटेरे गोधना की तरफ आने वाले हैं।
इस पर मंगलवार को गोधना तिराहे के समीप घेरेबंदी कर ली गई। थोड़ी देर में एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आते दिखे। हालांकि पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर धर-दबोचा। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान शहबागंज थाना क्षेत्र के हड़ौरा गांव निवासी अभिमन्यु मिश्रा, अलीनगर थाना क्षेत्र के गौरी निवासी डमरू उर्फ जयेंद्रनाथ उर्फ शुभम तिवारी व बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के चांद थाना क्षेत्र के भरुहिया गांव निवासी राहुल दुबे के रूप में हुई।
उनकी तलाशी लेने पर .315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की गई। लुटेरों ने पुलिस से पूछताछ में लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष के साथ ही उपनिरीक्षक नसीबुद्दीन, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र राम, कांस्टेबल चंदन यादव व कैलाशनाथ शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।