चंदौली पुलि‍स की लोगों से अपील, दुकानदार दवा, इंजेक्शन की अधिक कीमत मांगें तो करें 112 पर कॉल

चंदौली पुलि‍स की लोगों से अपील, दुकानदार दवा, इंजेक्शन की अधिक कीमत मांगें तो करें 112 पर कॉल
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना काल में दवा, इंजेक्शन व आक्सीजन सिलेंडर की निर्धारित से अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम शुरू की है। शनिवार को लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा कर लोगों को इसके बारे में जागरूक किया। बताया कि यदि कोई दुकानदार अधिक कीमत मांगे तो तत्काल 112 नंबर पर फोन कर सूचित करें। 

ड्रग व स्वास्थ्य विभाग भले ही जिले में दवा व अन्य संसाधनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता का दावा करता हो लेकिन हकीकत इससे परे है। मेडिकल स्टोर पर खपत के सापेक्ष दवाइयों की कमी है। जिन दुकानदारों के पास है, वे अधिक कीमत पर बेच रहे हैं। मजबूरन ज्यादा दाम पर दवाइयां खरीदनी पड़ रहीं। इसको लेक पुलिस अब अलर्ट हो गई है। 

शनिवार को पीआरबी वाहन से मुख्यालय समेत नगरीय इलाकों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान अपील की गई कि यदि कोई भी दुकानदार दवा, इंजेक्शन अथवा आक्सीजन सिलेंडर की निर्धारित से अधिक कीमत वसूलता हो तो तत्काल फोन कर पुलिस को सूचित करें। दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी अमित कुमार ने कहा, कोरोना काल में मुनाफाखोरों व कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस तरह के मामले की लोग 112 नंबर पर फोन कर सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। 

दैनिक उपयोग के सामान की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर भी नजर 
दैनिक उपयोग की वस्तुओं, फल, सब्जी आदि की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर एसडीएम व नोडल अधिकारियों की टीम नजर रख रही है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह पहले ही टीम का गठन किया था। वहीं सब्जियों के थोक रेट भी निर्धारित कर दिए गए हैं। थोक व्यापारियों ने मंडी में यदि इससे अधिक कीमत पर सब्जी की बिक्री की तो उनकी खैर नहीं। ऐसे व्यापारियों पर जुर्माना लगाने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story