चंदौली : पुलिस व CRPF जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को दिलाया सुरक्षा का अहसास
चंदौली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने शुक्रवार को जिले में फ्लैग मार्च निकाला। इसके जरिए लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया।
कोतवाल संजीव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीफ जवानों ने मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण इलाके में मार्च निकाला। सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर, पोस्टर, झंडे आदि हटवाए। साथ ही लोगों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया।
इसी प्रकार शहाबगंज में पुलिस और पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। मतदान के लिए किसी के किसी के पक्ष में दबाव बनाने या प्रलोभन देने की सूचना प्रशासन को देने की अपील की। पुलिस उपाधीक्षक रामवीर सिंह वाह थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च की शुरुआत ब्लाक मुख्यालय से की गई।
अधिकारियों व जवानों ने कस्बा त्रिमुहानी, बस स्टैंड सेमरा व बाजार का भ्रमण किया। पीडीडीयू नगर में पुलिस व सीआरपीफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही आचार संहिता का कड़ाई के साथ पालन करने की अपील की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।