चंदौली : फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने कराया सुरक्षा का एहसास, लोगों से की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने बुधवार को जिले में फ्लैग मार्च निकाला। इसके जरिए सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही लोगों से भयमुक्त होकर व निष्पक्ष मतदान की अपील की।
सीओ अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बूथों पर भ्रमण किया। इस दौरान बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों का अवलोकन किया। यहां सुरक्षा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही ग्रामीणों से बातकर जानकारी ली गई। पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त भ्रमण अभियान से लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा होगी।
सीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जाएगा। लोग निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करें। यदि कोई प्रत्याशी, राजनीतिक दल अथवा समर्थक किसी तरह का दबाव बनाता है तो तत्काल इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए प्रशासन कार्रवाई करेगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भी मतदाताओं को जागरूक किया। बोले, कोरोना संक्रमण का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।