पंचायत चुनाव के पहले सक्रीय हुई चंदौली पुलिस,1200 शीशी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

पंचायत चुनाव के पहले सक्रीय हुई चंदौली पुलिस,1200 शीशी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बबुरी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के लेवा गांव में खंडहर नुमा मकान से 1200 शीशी अवैध देसी शराब बरामद की। वहीं दो तस्करों को भी धर-दबोचा। उनके पास से एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक भी मिली है। मुकदमा दर्ज कर तस्करों के चालान कर दिया गया। 

पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के भंडारण और तस्करी पर पुलिस की नजर है। बबुरी एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली। इस पर पुलिस ने लेवा गांव में काली मंदिर के पास खंडहरनुमा मकान में छापेमारी कर 25 पेटी में भरकर रखी गयी 1200 शीशी देसी शराब पकड़ी। 

मौके से तस्कर मिर्जापुर जिले के चुनार थाने के चौकियां गांव निवासी बिहारी लाल और वाराणसी के चौबेपुर थाना के सरैया गांव निवासी सुदेश पटेल को पकड़ लिया। तस्कर शराब की खेप कहीं ले जाने की फिराक में थे। इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

तस्करों के पास मिली बाइक की जांच की गई तो नंबर फर्जी निकला। पुलिस टीम में एसआई ओमप्रकाश चौहान, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, राहुल खरवार और मनीराम दुबे शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story