चंदौली : पॉक्सो एक्ट का आरोपित 7500 का इनामी गिरफ्तार
चंदौली। धीना थाने की पुलिस ने सोमवार को पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से नाबालिग बालिका को भगाने के आरोपित व 7500 के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बालिका को भी उसके चुंगल से मुक्त कराया। पुलिस आरोपी पर आगे कि कार्रवाई कर रही है।
एसओ अतुल कुमार ने बताया कि बालिका के पिता ने गांव निवासी आकाश पाल पर नाबालिग को भगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। सर्विलांस व अन्य स्रोतों से जरिए इसकी पड़ताल की गई। आकाश व उसके साथियों की काल डिटेल से पता चला कि वह फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद में है। इस पर एक टीम अहमदाबाद भेजी गई। वहां जाकर पता चला कि आरोपित अपने मामा व अपहृत बालिका के साथ ट्रेन पकड़कर वापस चंदौली आ रहा है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई।
पिछले कई दिनों से जंक्शन पर नजर रखी जा रही थी। सोमवार की सुबह आरोपित बालिका को लेकर स्टेशन पर पहुंचा तो पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे धर-दबोचा। थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही बालिका का मेडिकल मुआयना कराया गया। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
आरोपित के खिलाफ 7500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मधुसूदन राय, हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह, कांस्टेबल उमेश यादव, रिशू मिश्रा शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।