चंदौली - पिकअप ने आटो में मारी टक्कर, बेटे का मुंडन कराने जा रही में मां की मौत, बेटा घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बथावर गांव के पास सोमवार को पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे आटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें ऑटो सवार महिला की माैके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा समेत अन्य लोग घायल हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंचे कोतवाल ने समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। वहीं दुर्घटना करने वाले पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।
रफ्तार की मार से टूटा गम का पहाड़
तेन्दुईपुर गांव निवासी बाला लखेन्दर चौहान (45) अपनी मां रामदुलारी देवी (68), पुत्री पूजा, भाई संजय, अनीता, विमल व अनमोल के साथ ऑटो में सवार होकर मिर्जापुर में मुंडन कराने के लिए जा रहे थे। गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे तभी बथावर गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में धक्का मार दिया। इससे ऑटो पलट गया। इसमें सवार रामदुलारी की मौके पर ही मौत हो गई और लखेंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
पांच माह का बच्चा सुरक्षित
जबकि पुत्री पूजा की गोद में बैठा उसका पांच माह का पुत्र सोनू पूरी तरह से सुरक्षित रहा। घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घायलों की चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। हादसे से स्वजन सदमे में हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।