चंदौली : पिकअप व आटो की टक्कर, चालक की मौत 

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली के फत्तेपुर गांव के समीप चकिया-चंदौली मार्ग पर शुक्रवार को मिर्ची लदी पिकअप व आटो में टक्कर हो गई। इससे आटो के परखचे उड़ गए और पिकअप भी पलट गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो आटो चालक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मृतक की शिनाख्त बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के दुलहरा गांव निवासी राकेश कुमार गौंड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिर्ची लदी पिकअप शुक्रवार को चंदौली से चकिया की तरफ जा रही थी। इसी दौरान फत्तेपुर गांव के समीप सामने से आ रहे आटो से जोरदार टक्कर हो गई। इससे आटो के परखचे उड़ गए। वहीं पिकअप भी पलट गई। इससे पिकअप चालक को भी हल्की चोट आई।

वहीं आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल ले आई। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story