चंदौली : घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव के काशीपुरा बस्ती में मंगलवार की रात घर से बाहर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद एसपी अमित कुमार, एएसपी दयाराम समेत अलीनगर, मुग़लसराय कोतवाली पुलिस पहुंची।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस छानबीन में जुटी है। गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुड्डू चौहान (50) मंगलवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर मचान में सोए थे। रात करीब 11 बजे गोली की आवाज लोगों ने सुनी, लेकिन बारिश के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोग बकरीद की खुशी में पटाखा छोड़े जाने की बात समझकर सो गए। बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक गुड्डू जब घर नहीं आए, तो पत्नी गीता देवी जगाने के लिए गईं। मचान पर गुड्डू की खून से लतपथ शव देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया।
इससे आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी अमित कुमार, एडिशनल एसपी दयाराम, सीओ राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह समेत पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।