चंदौली : शीतलहर और गलन से ठिठुरा जनमानस, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

hgjhvgkjm
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। दिसंबर के दूसरे पखवारे में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शीतलहर और ठंड का प्रकोप बढ़ा है। दिन में धूप खिलने पर थोड़ी राहत मिल रही, लेकिन शाम ढलते ही गलन हाड कंपा रही। ऐसे में डीएम संजीव सिंह ने जिले के सभी स्कूलों को दो दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है। 23 और 24 दिसंबर को विद्यालय बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने शीतलहर और ठंड बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कश्मीर की घाटी से बर्फीली हवा चल रही है। जिले में 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। इससे सर्दी बढ़ी है। धूप में गलन का असर थोड़ा कम पड़ रहा, लेकिन शाम ढलते अथवा धूप से हटते ही कंपकंपी शुरू हो जा रही है। ऐसे में लोग अलाव से चिपके दिख रहे हैं। सबसे अधिक खतरा सुबह स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को है। इसलिए जिलाधिकारी ने 23 और 24 दिसंबर को सभी बोर्डों के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से ठंड बढ़ने की सूचना के बाद स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 
15 फीसद छात्रों को नहीं मिला ड्रेस व स्वेटर का पैसा

जिले के 1085 परिषदीय स्कूलों में कुल 2.40 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। 25 हजार से अधिक के अभिभावकों के बैंक खाते में गड़बड़ी होने से ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा और बैग का पैसा नहीं मिला है। ऐसे में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश हैं। सरकार इस बार ड्रेस के लिए अभिभावकों के खाते में 1100 रुपये भेज रही है। पहले यह पैसा एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) को दिया जाता था। कमेटी टेंडर के जरिए ड्रेस खरीदकर वितरित कराती थी। इसमें विलंब होता था। वहीं यूनिफार्म की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होते थे। इसलिए शासन ने इस बार गाइडलाइन में बदलाव किया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story