चंदौली : पेंशनर आज जमा करा दें बकाया बिजली बिल, वरना कट जाएगा कनेक्शन
चंदौली। बिजली विभाग बिल का भुगतान न करने वाले पेंशनरों के खिलाफ सख्त हो गया है। उन्हें बकाया बिजली बिल जमा कराने के लिए शुक्रवार की शाम तक का समय दिया गया है। यदि बिल जमा नहीं हुआ, तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होगी। सख्ती से बकाएदारों में खलबली मची है।
बकाया बिजली बिल की वसूली न होने से पावर कारपोरेशन सख्त हो गया है। सरकारी विभाग और बड़े बकायेदारों के साथ ही विभाग के पेंशनरों से भी सख्ती शुरू कर दी गई है। पेंशनरों को बिल जमा कराने के लिए 31 दिसंबर की शाम तक का समय दिया गया है। जो पेंशनर इस पर अमल नहीं करेंगे, उनका कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। विभाग के कर्मी फोनकर बाकायदा बकायेदारों को इसके लिए सचेत कर रहे हैं। उन्हें हर हाल में बिल जमा कराने को कहा गया है। इससे कई की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दरसअल, कई पेंशनर काफी बुजुर्ग और बीमार हैं। खुद शारीरिक रूप से इतने सक्षम नहीं कि उपकेंद्र पर जाकर बिल जमा कराएं। एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि पेंशनरों को बिजली बिल जमा करने के लिए शुक्रवार तक समय निर्धारित है। निर्धारित अवधि तक बिल नहीं जमा कराया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। यह आदेश ऊपर से आया है। इसलिए स्थानीय स्तर पर कोई बदलाव अथवा रियायत नहीं दी जा सकती।
ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया से हैं नावाकिफ
उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके अधिकांश पेंशनर ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया से नावाकिफ हैं। इसकी वजह से उनके सामने उपकेंद्र जाकर बिल जमा कराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं। इससे पेंशनर की चिंता बढ़ गई है।
पावर कारपोरेशन को भेजनी है रिपोर्ट
एक्सईएन ने बताया कि पेंशनरों से बिल की वसूली की रिपोर्ट पावर कारपोरेशन को भेजनी है। इसलिए शीघ्रता की जा रही है। शुक्रवार की शाम तक बिल जमा कराने के बाद फाइनल रिपोर्ट भेज दी जाएगी। जिनके बिजली बिल बकाया हैं, वे कार्रवाई से बचने के लिए तत्काल जमा करा दें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।