चंदौली : तीसरे दिन भी पंकज का नहीं मिला सुराग, डीएम ने परिजनों को दिया आश्वासन

चंदौली : तीसरे दिन भी पंकज का नहीं मिला सुराग, डीएम ने परिजनों को दिया आश्वासन
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। उत्तराखंड के चमोली जिले में तबाही में लापता पंकज पांडेय का तीसरे दिन भी पता नहीं चला। इससे परिजनों को टकटकी लगी है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को केराय गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनसे धैर्य रखने की अपील की। वहीं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 

डीएम ने पंकज की मां हिमांचला देवी और पत्नी शीतल से भेंट की। बोले, राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में हमेशा उम्मीद कायम है। जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। मदद के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस पर फोन कर लोग जानकारी ले सकते हैं। 

उन्होंने बूढ़ी मां व पत्नी का हरसंभव मदद के लिए भरोसा दिलाया। छोटे भाई राहुल पांडेय चमोली पहुंच गए हैं। इस दौरान एसडीएम अजय मिश्र, गिरिशनंदन पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story