चंदौली : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ पंचायत उपचुनाव, 65.61 प्रतिशत हुआ मतदान
चंदौली। ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के लिए शनिवार को जिले में मतदान हुआ। इस दौरान 65.61 फीसद मतदान हुआ। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात से शाम छह बजे तक चली। पीठासीन अधिकारियों ने मतदान के बाद बैलेट बाक्स ब्लाकों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चकिया में 73, नियामताबाद ब्लाक में 63 फीसद, बरहनी 64.5, धानापुर 59, सकलडीहा 67, सदर 68, शहाबगंज 72, चहनियां में 55 और नौगढ़ ब्लाक में 69 फीसद मतदान हुआ।
उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार की शाम ही बूथों पर पहुंच गई थीं। शनिवार की सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम छह बजे तक जारी रही। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। किसी भी बूथ पर विवाद की सूचना नहीं मिली। शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम में बैलेट बाक्स जमा कराया। इसे सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया।
14 जून की सुबह आरओ व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा। चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट दिखा। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने चक्रमण कर हालात का जायजा लिया। 14 को मतगणना में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।